logo
add image

पत्नी ने की साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या षड्यंत्र को छुपाने के लिए पति की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई पत्नी ने


कीर्ति वर्रा
पति और पत्नी के निजी पलों में आखिर ऐसा क्या हुआ था कि पत्नी को अपने साथियों के साथ मिलकर करना पड़ी पति की हत्या और फिर अगले ही दिन अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंच गई थाने पुलिस जांच में जुट गई जांच के बाद पता चला कि घटना वाले दिन पति-पत्नी का झगड़ा और फिर आसपास वालों के बताए अनुसार ऑटो में कंबल में लिपट कर ले जाना किसी को पुलिस की शंका के बाद सख्ती से पूछताछ करने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो गया आखिर क्या वजह रही होगी तो हम आपको बता दें कि*

  रतलाम के  माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और बेटे हत्या कर अपने साथी की मदद से तालाब में फेक दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि अलगे ही दिन मृत पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए पत्नी थाने पहुंच गई।
माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक नगर निवासी रुबीना नामक महिला 20 अक्टूबर को थाने में अपने पति इमरान 30 वर्षीय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी। रुबीना ने पुलिस को बताया था कि उसका पति 19 अक्टूबर की रात से घर नहीं आया है।
उक्त मामले में पुलिस ने रुबीना के घर के आसपास के लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि19 अक्टूबर की रात को रुबीना और उसके बेटे का इमरान से झगड़ा हुआ था। लोगो ने पुलिस को बताया कि झगड़े के कुछ ही देर बाद तीन लोग कंबल में कुछ बांध कर ऑटो लेकर कही गये थे।
मामले में शंका होने पर पुलिस ने इमरान की पत्नी ,उसके बेटे और उनके साथी बब्ला से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने इमरान की हत्या करना कबूल किया। पुलिस के अनुसार रुबीना ने पहले पति से अलग होने के बाद इमरान से प्रेम विवाह किया था । रुबीना अपने पहले पति के एक बेटे को लेकर इमरान के साथ रहती थी।
पुलिस के अनुसार पुछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि इमरान शराब का आदि था और आये दिन शराब पीकर झगड़े करता था। 19 अक्टूबर की रात को रुबीना और इमरान का झगड़ा हुआ था। इस दौरान महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर इमरान का गला घोट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद दोनों और इनके साथी बब्ला तीनो ने इमरान को कंबल में बांधकर ऑटो में डाला और अमृत सागर तालाब पहुंचे और उसे तालाब में फेंक दिया। जिसके बाद आज आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अमृत सागर तालाब से मंगलवार दोपहर 4 बजे इमरान के शव को बरामत कर लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव बुधवार सुबह परिजनों को सौप दिया जायेगा। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Top