logo
add image

तस्करी के नए ट्रेंड के खिलाफ नारकोटिक्स विंग ने बिछाया जाल....... दो आरोपियों के कब्जे से पांच क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त.... मामले में कुकड़ेश्वर के रिंकू और मोदी की भी संदिग्ध भूमिका आई सामने..... पुलिस के मसीहा की कृपा से रिंकू-मोदी का हुआ सेटेलमेंट.....

नीमच//मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली नार्कोटिक्स विंग नीमच शाखा के जिम्मेदारों ने एक बार फिर एक ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया है, हालांकि एनडीपीएस के खिलाफ इस सफल कार्यवाही का कोई प्रेस नोट विभाग की और से जारी नही किया गया, लेकिन जानकारी के मुताबिक तस्करी के एक नए ट्रेंड के खिलाफ विंग का हंटर इस बार चला है, और इसे सफल बनाया विंग प्रभारी जैसवार और उनकी परफेक्ट टीम ने, जो लंबे समय की कड़ी मेहनत के बाद तस्करी के एक ऐसे गिरोह को ट्रेप करने में कामयाब रही, जो मादक पदार्थो के अवैध परिवहन और इसकी डीलिंग का एक अनोखा तरीका इख्तियार किए हुए थे, जिसकी अब तक शायद किसी ने कल्पना भी नही की थी...विंग प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक तस्करी को अंजाम देने के लिए पहले मादक माफिया केरियर के माध्यम से मादक पदार्थ से भरे वाहन को एक निश्चित ठिकानें पर लाकर खड़ा करवाते, जिसके बाद केरियर को इधर- उधर होने का इशारा दिया जाता, और इस दौरान तस्करी में शामिल अन्य सन्दिग्ध मादक पदार्थ से भरे वाहन को ले उड़ते...तस्करी को अंजाम तक पहुँचाने के लिए कुछ इसी प्रकार का घटनाक्रम पिछले कई दिनों से कारित होने की सूचना नारकोटिक्स विंग के अधिकारियों को लगातार मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेने के साथ ही गम्भीरता और सक्रियता का उदाहरण नारकोटिक्स विंग नीमच की टीम ने पेश किया और तस्करो को दबोचने विंग प्रभारी जैसवार के नेर्तत्व में जाल बिछाया गया...जिसके परिणाम स्वरूप डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ सफल कार्यवाही करते हुए, विंग ने मनासा क्षेत्र के अल्हेड फंटे से दो तस्करों राहुल पिता मांगीलाल सेन और विक्रम पिता कैलाश चन्द्र मेघवाल दोनों निवासी ननोर तह. मनासा जिला नीमच को पांच क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ मय वाहन के धर दबोचा...!
इधर तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स विंग नीमच की उक्त कार्यवाही जितनी सफल और सराहनीय है, उतना ही संशय कार्यवाही में सामने आ रहा है, जहाँ मामले से जुड़े अन्य लोगों को राहत देने के साथ ही बड़ा सेटलमेंट करने की बात सामने आई है...बताया जा रहा है, की मौके से गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कुकड़ेश्वर के रिंकू और मोदी का नाम उगला था, वहीं टामोटी के एक अन्य तस्कर का नाम भी मामले में सामने आया था, जिस पर विंग के जिम्मेदारों की और से संज्ञान लिया गया, और पुलिस विभाग के ही एक मसीहा की कृपा से कुकड़ेश्वर के रिंकू और मोदी को मोटी रकम लेकर बक्शा गया...बताया जाता है, की मुख्य आरोपी की निशानदेही पर नार्कोटिक्स के हत्थे चढ़ा रिंकू तस्करी के दुनिया का पूर्व में चर्चित नाम रहा है, वहीं एक अन्य सन्दिग्ध मोदी तस्करी के वाहनों की पायलेटिंग करने का मास्टर माइंड माना जाता है,,,बताया जा रहा है, की पाँच क्विंटल अवैध डोडाचूरा तस्करी मामले में कुकड़ेश्वर के रिंकू और मोदी की भूमिका भी पूरी तरह संदिग्ध है, जिनके साथ सफ़लतापूर्वक तोड़बट्टे की कहानी को उतने ताबड़तोड़ तरीके से अंजाम दिया गया....जिसके बाद मामले में विंग के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी सफल कार्यवाही में बड़े सेटलमेंट की खबरे पहुँची है, जहाँ अब देखना होगा की क्या मामले की गंभीरता से जांच कर अन्य संदिग्ध लोगों को भी ट्रेप किया जाएगा या फिर नारकोटिक्स विंग के अंदरखाने में उपजी तोड़बट्टे की इस कहानी को एक बार फिर दफन कर दिया जाएगा...?

Top