80 किमी का सफर तय कर न्याय यात्रा पहुची नीमच,किया नारकोटिक्स डीएनसी कार्यालय का घेराव,सोपा ज्ञापन
नीमच।राजस्थान के श्रीपुरा निवासी शांतिलाल धाकड़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के झूठे प्रकरण दर्ज करने के मामले को लेकर किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में 80 किलोमीटर का सफर तय कर न्याय यात्रा शुक्रवार को नीमच पहुंची जहां सैकड़ों की संख्या में किसानों ने शहर के विभिन्न मार्गो से रैली निकालते हुए नारकोटिक्स विभाग कार्यालय का घेराव किया। परंतु काफी देर तक जब डीएनसी ज्ञापन लेने नहीं आए तो किसानों ने यहां धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया साथ ही दो अलग-अलग ज्ञापन एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ममता खेड़े को तो दूसरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और आयुक्त महोदय के नाम डीएनसी संजय कुमार मीणा को सौंपा गया, डीएनसी को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि शांतिलाल धाकड़ के विरुद्ध नारकोटिक्स विभाग द्वारा लगाया गया जूता मुकदमा वापस लिया जाए एवं नारकोटिक कर्मचारी उगम सिंह को बर्खास्त कर एनडीपीएस की धाराएं एवं यौन शोषण की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने पूरे घटनाक्रम को रखा। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि शांतिलाल धाकड़ पर दर्ज झूठे मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए एवं साजिशकर्ता उगम सिंह व उसके साथियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में सीपीएस पद्धति के अंतर्गत विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग की गई जिसमें बताया गया कि चेयरी सीपीएस पद्धति वाले सभी किसानों को सामान्य श्रेणी में लिया जाए 10 दिन के अंदर अंदर डोडा चिराई के आदेश जारी किए जाए और समय रहते दिशा निर्देश नहीं मिलते हैं तो प्रति किसान को 1 लाख 50 हजार की मुआवजा राशि दी जाए, नीमच मंडी में नियम के विरुद्ध किसानों से हो रही लूट का सूट पर ध्यान देकर उचित कार्यवाही की जाए।