रजक धोबी महासंघ ने मनाई संत गाडगे जी महाराज की 146 वी जन्म जयंती मनाई गई
नीमच। रजक समाज के आराध्य देव कर्म योगी ओर स्वछता के जनक संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज की 146 वी जन्म जयंती कार्यक्रम रजक धोबी समाज अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला नीमच द्वारा बुधवार को पारसी की बावड़ी के समीप गाडगे सर्कल पर बाबा की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वित कर मनाई गई। अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला अध्यक्ष मनमोहन बारिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज रजक धोबी समाज के आराध्य देव स्वछता के जनक संत श्री गाडगे जी माहराज की 146 वी जन्म जायन्ति हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है जयंती कार्यक्रम के तहत गाडगे सर्कल के पास ही पारसी बावड़िी शहीद भगत सिंह बगीचे में पौधारोपण किया गया। इसके बाद जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया, इसके साथ ही समाज के युवाओं द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा
अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित भी किया गया। जिसमें समाज के युवाओं द्वारा रक्तदान किया किया गया।