logo
add image

वाहन चोरी मामले में सिंगोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता...नगर में कार चोरी की वारदात कारित करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे....आरोपी के कब्जे से 6 लाख रुपए कीमती आई 10 कार बरामद.....

नीमच//पिछले दिनों नगर के वार्ड क्र. 03 से कार चोरी की वारदात को कारित करने वाले आरोपी वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सिंगोली पुलिस को महती सफलता हाथ लगी है, फरियादी की शिकायत पर मामले में गम्भीरता बरतते हुए, कार चोरी की घटना पर गहनता से पड़ताल करते हुए, पुलिस ने चोरी की गई, हुंडई कंपनी की 6 लाख रुपये कीमती i 10 कार सहित आरोपी वाहन चोर को धर दबोचा...
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण मे एक आरोपी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से एक चार पहिया वाहन RJ20CF2180 जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 20.12.2022 को फरियादी चम्पालाल पिता गोपीलाल राठौर उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 सिंगोली ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर के सामने से मेरी हुन्डई ग्रान्ड आई 10 कार क्रमांक RJ20CF2180 चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 212/2022 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्ति की तलाश घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र ग्राम तुरकिया थडोद, कदवासा, झांतला आदि संभावित स्थानो पर की गई तभी मुखबिर सूचना पर दिनांक 21.12.2022 को रूघनाथपुरा फंटा पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति ग्रान्ड आई 10 कार लेकर आया जिसे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आशीष पिता रामपाल व्यास उम्र 24 साल निवासी वार्ड न0 08 रतनगढ हाल मुकाम बोरखेडा कोटा राजस्थान का बताया तथा वाहन के संबंध मे पूछताछ करते अपने साथी मोनू पिता हीरालाल दधीच निवासी ग्राम पालेडी थाना देवगढ जिला राजसंमद राज0 के साथ मिलकर नई आबादी सिंगोली से रात्री मे उक्त वाहन चोरी करना बताया। वाहन प्रकरण का मश्रुका होने से आरोपी को गिरप्तार कर उक्त वाहन क्र RJ20CF2180 को जप्त किया जाकर आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय जावद मे पेश किया गया है। तथा एक आरोपी मोनू दधीच फरार है। जिसकी तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में टीआई के सी चैहान, प्रआर सुरेश कटारिया, प्रआर प्रदीप शिन्दे, आर देवीराम गुर्जर, आर रामपंगत सिंह, आर सुभाष गहलोत व टीम की सराहनीय भूमिका रही

Top