नामन्त्रण और निर्माण अनुमति के साथ साथ दोषी अधिकारियों पर कार्यवही की मांग पीड़ित पक्ष ने सोपा ज्ञापन.....
नीमच// जिले के मनासा में मकान खरीदने के बाद नगर परिषद का संपूर्ण टैक्स जमा होने के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा नामांतरण और निर्माण अनुमति नहीं दी जा रही है जिसको लेकर पीड़ित पक्ष आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने कलेक्टर की जनसुनवाई में संपत्ति का नामांतरण निर्माण अनुमति के साथ-साथ दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है पीड़ित पक्ष शहनाज बी पति सिद्धिक हुसैन मंसूरी निवासी मनासा ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन में बताया कि वह मनासा का निवासी है और उसने रईस खान पिता मोहम्मद सफी मुसलमान निवासी मनासा से उसके मालिकाना अधिपत्य का एक मकान मनासा के वार्ड नंबर 2 महात्मा गांधी मनासा रामपुरा मार्ग की ओर सह प्रतिफल क्राय किया था और विक्रय पंजीयन के पश्चात संपत्ति नगर परिषद मनासा के रिकॉर्ड में प्रस्तावित की गई। जिसमें प्रकरण स्वीकृत भी हुआ। इसके बाद जब हम लोग नगर परिषद मनासा नामांतरण के लिए गए तो नगर परिषद मनासा के कर्मचारियों द्वारा उक्त संपत्ति नगर परिषद मनासा के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होना बताया।जबकि नामंत्रण हेतु प्रथम बार आवेदन के साथ संपूर्ण संपत्ति का कर भी जमा कराया गया है नगर परिषद मनासा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भ्रमित और गुमराह किया जा रहा है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मामले में तत्काल प्रभाव से नगर परिषद से निर्माण अनुमति और नामांतरण की प्रक्रिया करवाई जाए एवं दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक ओर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।