अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा मेगा शिविर का हुआ आयोजन,70 से अधिक लोगों ने लिया लाभ.....
नीमच//नीमच शहर में पहली बार अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा बुधवार को स्थानीय शिक्षक सहकार भवन में होम्योपैथिक चिकित्सा मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उदयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर महावीर शर्मा एवं डॉक्टर जया ने उपस्थित होकर शिविर में आए मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शिविर में लगभग 70 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपना उपचार करवाया। शिविर के माध्यम से लकवा एवं हाथ पैरों में कंपन सभी प्रकार के मानसिक रोग सभी प्रकार के पीट दर्द रीढ़ की हड्डी में विकार कमर दर्द याददाश्त की कमी डिप्रेशन नींद संबंधी विकार साइटिका बच्चों में जन्मजात विकार मंदबुद्धि जोड़ों के दर्द गुर्दों की खराबी पेशाब संबंधी बीमारी थायराइड मोटापा मधुमेह उक्त रक्तचाप वोल्व संबंधी विकार सहित हेयर स्किन एवं श्वसन रोगों का उपचार शिविर के माध्यम से किया गया है अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सदस्य अजय भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में पहली बार होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें असाध्य रोगों का उपचार उदयपुर के चिकित्सकों द्वारा किया गया है शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और उपचार निशुल्क किया गया है वहीं दवाइयां न्यूनतम दरों पर मरीजों को उपलब्ध कराई गई है नीमच शहर की जनता के लिए यह शिविर नियमित लगाया जाएगा जिसमें आज पहला दिन 15 फरवरी बुधवार को दूसरा शिविर 24 फरवरी और तीसरा शिविर 1 मार्च को आयोजित होगा। आज जिन भी मरीजों का उपचार यहां किया गया है उनकी स्थिति आगामी शिविरों में देखने को मिलेगी।