माँ भादवा के दरबार में रावत मीणा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सपन्न.....नविवाहित जोड़ो ने लिया समाज के वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद.....मंहगाई के इस दौर में समाज के गरीब वर्ग को मिला आर्थिक बोझ से छुटकारा.....
नीमच। 23 अप्रैल रविवार (अक्षय तृतीया ) को मां महामाया भादवामाता में श्री रावत मीणा समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। श्री रावत मीणा समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ सालों से श्री रावत मीणा समाज सेवा संगठन की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है। महंगाई के इस दौर में समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने से समाज के गरीब पिछड़े परिवारों पर आर्थिक बोझ से छुटकारा मिलता है। मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए श्री लालाराम मीणा पूर्व न्यायधीश राष्ट्रीय संयोजक मीणा समाज सेवा संगठन तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोतीसिंह रावत, बीएचईएल, प्रदेश महामंत्री श्री डॉ बाबूलाल रावत, प्रदेश महामंत्री श्री मानसिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह मीणा, संगठन मंत्री हृदय मोहन मीणा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष देवेंद्र मीणा, जिला अध्यक्ष नीमच डूंगरमल रावत, जिला अध्यक्ष मंदसौर पहलाद रावत, प्रदेश प्रचार मंत्री अमर लाल मीणा, प्रदेश युवा महामंत्री चंद्रप्रकाश पंडा, देवकिशन फौजी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मि रावत, सम्मेलन अध्यक्ष एवं मनासा तहसील के अध्यक्ष श्री राजाराम रावत आदि उपस्थित रहे। बाहर से पधारे अतिथियों ने सर्व प्रथम महामाया मां भादवामाता मंदिर में पंहुचकर मां भादवा माता के दर्शन किए,उसके बाद श्री रावत मीणा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन संगठन के पूर्व नीमच जिला अध्यक्ष राजकुमार रावत द्वारा किया गया। इस साल संगठन का सबसे भव्य सामूहिक विवाह आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें हजारों लोग उपस्थित हुए और नव वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया तथा भविष्य में समाज की कार्य योजना पर व्यापक विचार विमर्श करते हुए 6 मई को अगली कार्य योजना बनाने के लिए पूर्व मंत्री माननीय रामनिवास रावत जी के नेतृत्व में कार्यक्रम कार्य योजना पर किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन किया गया और तदुपरांत संगठन की टीम द्वारा मंदसौर के ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर भोपाल के लिए वापस रवाना हुए। इस अवसर पर मनासा नीमच ,जावद, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच गण और सामाजिक कार्यकर्ता, पूरे जिले से बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।