logo
add image

विधानसभा की चुनावी सरगर्मियां और नेताओं का "फार्मूला भजन संध्या".....मित्र मंडली के सहारे धार्मिक आयोजनों में जनाधार तलाश रहे नेताजी....मंत्री सकलेचा की आइडियालोजी के साथ मैदान में उतरे सिंधिया समर्थक "समंदर पटेल".....गुटबाजी के बीच जावद में "भाजपा विरुद्ध भाजपा" की जंग में शामिल हुआ "पटेल" का नाम......

नीमच//चुनावों से पूर्व राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं को जनता के बीच उनके जनाधार को तलाशना अब थोड़ा मुश्किल और संघर्ष भरा होता जा रहा है, एक लंबी और घनी आबादी वाले विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्रीय भ्रमण या जनता से सीधा संवाद नेताओं के बूते की बात शायद अब नही रही...क्षेत्र में जनता की समस्याओं उनके हित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता और क्षेत्र के विकास की बात पर मुखर होने वाले नेताओं ने अब राजनीति में स्वंय के कद का आंकलन करने और जनता के बीच खुद के जनाधार को तलाशने का एक आसान सा फार्मूला ढूंढ लिया है...चुनावों से पूर्व रैलियों, जलसों और सभाओं में विनती कर बुलावा देने पर भी राजनीतिक आयोजनों से परहेज करने वाली जनता की जागरूकता से हताश नेताजी अब धार्मिक आयोजनों के माध्यम से "प्रयोजित शक्ति प्रदर्शन" दिखाने की होड़ में जुट गए है...वहीं धनबल के दम लोगों की आस्था के लिहाज से धार्मिक आयोजनों को यहाँ भव्यता और सफलता तो मिल ही जाती है, लेकिन इस बीच उद्देश्यों की पूर्ति तो जमीन से जुड़ने और जनसरोकार से जुड़े मुद्दो पर अपनी जिम्मेवारी निभाने से ही होगी...जिसका उचित मार्गदर्शन क्षेत्र के नए नवेले नेताओं को शायद नही मिल पा रहा...और चुनावों से पूर्व नेताजी को लाइमलाइट में लाने की जद्दोजहद उनकी मित्र मंडली "फार्मूला भजन संध्या" के माध्यम से करने लगी है...
राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिहाज से एक बार फिर "फार्मूला भजन संध्या" का आयोजन जावद में 29 अप्रैल को सिंधिया समर्थक समंदर पटेल मित्र मंडली की और से आयोजित होने जा रही है, सुप्रसिद्ध गायिका गीता बेन रेबारी इस दौरान अपने भजनों की प्रस्तुति देंगी और आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए नेताजी सहित उनकी मित्र मंडली ने भरे मन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान क्षेत्रवासियों से किया है...
गौरतलब है कि इसके पूर्व क्षेत्र के सिटिंग एमएलए और शिवराज सरकार में काबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मित्र मंडली द्वारा आयोजित भजन संध्या में विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैय्या मित्तल को जावद की धरा पर आमंत्रित किया गया था, जहाँ कन्हैय्या मित्तल ने अपने भजनों से जनता को मंत्रमुग्ध किया और अपेक्षित जनसमुदाय आयोजन में समल्लित हुआ....चूंकि सकलेचा भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ ही क्षेत्र के सिटिंग एमएलए और सरकार में कबीना मंत्री भी है...लिहाजा सकलेचा मित्र मंडल का "फार्मूला भजन संध्या" यहाँ सफल रहा...!
अब इसी राह पर कांग्रेस से भाजपा में सम्मलित हुए, सिंधिया समर्थक समंदर पटेल भी है, जिनकी मित्र मंडली ने भजन संध्या के इस फ़ार्मूले का कॉपी पेस्ट किया...और जावद विधानसभा में भाजपा के अंदरखाने लंबे समय से पनपती आ रही गुटबाजी के "समंदर" में सिंधिया समर्थक "पटेल" का भी नाम जुड़ गया...जहाँ धार्मिक आयोजन भी अब दिग्गजों के शक्ति प्रदर्शन और जावद विधानसभा में भाजपा विरुद्ध भाजपा की जंग को परिभाषित कर रहा है...!

Top