नपा द्वारा गाड़ीलोहार समाज के कालका माता मंदिर के सामने बनाई जा रही दीवाल को लेकर विरोध,सोपा ज्ञापन....
नीमच// वर्तमान में नगर पालिका द्वारा ग्वालटोली गाड़िया लोहार बस्ती में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर बाउंड्री वाल का कार्य प्रगति पर है जिसको लेकर गाड़ी लोहार समाज के लोग सोमवार को बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष गाड़ी लोहार समाज के कालका माता मंदिर की भूमि को छोड़कर नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री वाल निर्माण कराए जाने की मांग की। ओर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि हम समस्त गाड़ी लोहार समाज के लोग ग्वालटोली गाड़ी लोहार बस्ती के मूल निवासी हैं यहां समाज का कालका माता का मंदिर बरसों पुराना है उक्त मंदिर के आसपास नगर पालिका नीमच द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर मौके पर विवाद की स्थिति बन रही है गाड़ी लोहार समाज ने ज्ञापन में मांग की है कि उक्त बाउंड्री वाल का निर्माण मंदिर की भूमि को छोड़कर किया जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान बाबूलाल लक्ष्मण दिनेश शारदा बाई देवीलाल दिलीप रमेश सूरज लक्ष्मण हरिराम सीताबाई सहित बड़ी संख्या में गाड़ी लोहार समाज के सदस्य मौजूद रहे।