logo
add image

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बघाना पुलिस को मिली महती सफलता...बहत्तर घण्टे में मासूम दस्तयाब, सकुशल लोटी घर, परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद....बेटियों की गुमशुदगी के मामलों में पुलिस की गंभीरता, लौटा रही "मुस्कान"....हाल ही में नयागांव चौकी पुलिस को मिली थी सफलता, 24 घण्टे में लापता मासूम को किया था दस्तयाब.....

नीमच- बघाना थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को पुलिस ने मात्र 72 घंटे में खोजकर सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत की गई, जिसका उद्देश्य गुमशुदा और अपहृत नाबालिग बच्चों की शीघ्र दस्तयाबी है।दिनांक 31 मई 2025 को थाना बघाना में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 185/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया और जांच प्रारंभ की।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय सूत्रों और सतर्कता के आधार पर लगातार प्रयास किए।सहायक उप निरीक्षक आनंद निषाद और प्रधान आरक्षक देवीलाल डीगा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से दिनांक 03 जून 2025 को बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया। उसके बाद उसे विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत परिजनों को सौंप दिया गया।बघाना पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई को समाज के सभी वर्गों से सराहना मिल रही है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को सफल बनाने में लगी पूरी टीम का समर्पण और मेहनत जिलेभर के लिए प्रेरणा बन गया है। यह घटनाक्रम न सिर्फ पुलिस की कार्यक्षमता को दर्शाता है, बल्कि आम जनता में विश्वास भी मजबूत करता है। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस का यह अभियान मानवता की रक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

Top