logo
add image

नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता 60 किलो 230 ग्राम डोडाचूरा के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार....

नीमच//पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नीमच सिटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 60 किलो 230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ एक पुरुष व एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पुरुष व एक महिला तीन बैगों में डोडाचूरा लेकर बस पकड़ने की फिराक में भादवामाता-जवासा रोड पर खड़े हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में जवासा पुलिस सहायता केन्द्र की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भादवामाता स्थित सोंधिया धर्मशाला के सामने दबिश दी और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि पिता रामा वाल्मिकी (30 वर्ष) एवं सुमन उर्फ पुनम पति रवि वाल्मिकी (30 वर्ष), निवासी मिठनपुरा थाना एलनाबाद, जिला सीरसा, हरियाणा हैं। दोनों के कब्जे से तीन बैगों में कुल 60 किलो 230 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया,जिसकी बाजार कीमत लगभग 1,20,000 रुपए आंकी गई है।नीमच सिटी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है तथा मादक पदार्थ के स्रोत और सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ जारी है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास पटेल व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Top