ईद उल अजहा की नमाज को लेकर किया फैसला, नीमच में 7 जून को ईदगाह पर अदा होगी मुख्य नमाज....
नीमच// शहर में 7 जून शनिवार को मनाई जाने वाली ईद उल अजहा को लेकर वक्फ जिला कमेटी नीमच ने एक अहम फैसला लिया है। गुरुवार 5 जून को वक्फ कमेटी के ऑफिस पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ईद उल अजहा की मुख्य नमाज ईदगाह में ही अदा की जाएगी। बैठक में वक्फ जिला कमेटी अध्यक्ष फिरोज पठान, सचिव सादिक हुसैन, उपाध्यक्ष शकील कुरैशी सहित शहर की प्रमुख मस्जिदों के जिम्मेदार शामिल हुए।इस बैठक में जामा मस्जिद,नसरुल्लाह खां मस्जिद, बगीचा नंबर 4, रिसाला मस्जिद, मदीना मस्जिद, चांद शाह वली मस्जिद और मस्जिद रसूल बख्श के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और सभी ने ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर सहमति जताई।फैसले के अनुसार, यदि किसी विशेष परिस्थिति या मजबूरी जैसे बारिश अथवा अन्य वजहों से मस्जिद में नमाज पढ़नी पड़े, तो वह नमाज ईदगाह की नमाज के बाद ही अदा की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यह व्यवस्था केवल वर्तमान स्थिति के लिए लागू होगी।कमेटी ने आगे कहा कि भविष्य में ईद उल फित्र और ईद उल अजहा दोनों की नमाज ईदगाह में ही अदा की जाएगी, क्योंकि शरियत के अनुसार ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ना अफज़ल व मुस्तहब मानी गई है। इससे ज्यादा सवाब मिलता है और सामूहिकता का संदेश भी मजबूत होता है।मीडिया प्रभारी नोशाद अली ने बताया कि यह निर्णय एकजुटता और धार्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि समुदाय एक स्थान पर एकत्र होकर मिलजुल कर नमाज अदा कर सके और भाईचारे का संदेश दे।