logo
add image

जीरन कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर पर छात्रा को अशोभनीय मैसेज भेजने का आरोप, पीड़िता के साथ छात्र नेताओं ने किया विरोध....

नीमच// जिले के जीरन शासकीय महाविद्यालय में भूगोल विषय के गेस्ट लेक्चरर विष्णु निकुंभ पर एक छात्रा ने देर रात अशोभनीय मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगाया है।इस घटना की जानकारी छात्रा ने स्थानीय छात्र नेताओं को दी, जिसके बाद कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। छात्र नेताओं का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। निकुंभ पूर्व में भी एक छात्रा से इसी प्रकार की हरकत कर चुके हैं, लेकिन तब माफी मांगने पर छात्रा ने शिकायत वापस ले ली थी। आरोपित प्रोफेसर बड़वानी जिले के निवासी हैं और पिछले चार वर्षों से जीरन कॉलेज में अतिथि व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोफेसर निकुंभ ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि छात्रा से उनकी बातचीत केवल एडमिशन से जुड़ी जानकारी तक सीमित थी। उनका कहना है कि संभवतः किसी ने उनका मोबाइल हैक कर उनके नाम से आपत्तिजनक संदेश भेजे होंगे। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि पुलिस को अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Top