खेत की मेड़ को लेकर हुआ विवाद, घर में घुसकर की मारपीट, दो लोग गंभीर घायल,जिला अस्पताल किया भर्ती....
नीमच//जिले के जावद थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद के चलते घर में घुसकर लाठी-डंडों से की गई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नीमच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना को लेकर घायल पक्ष के परिजन अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पारस पिता बिहारीलाल बंजारा (उम्र 40 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ खेत की मेड़ पर चारा काट रहा था। इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक से विवाद हो गया। पहले विवाद केवल कहासुनी और गाली-गलौज तक सीमित रहा, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ गई।घटना के कुछ समय बाद ही अहीर समाज के गुड्डा, शिवलाल, गोपाल, कैलाश, श्यामलाल, भूरा, देवेंद्र, बीजू सहित करीब 10 से 15 लोग लाठी-डंडे लेकर पारस के घर पहुंचे। इन सभी ने घर में घुसकर मारपीट की। इस हमले में पारस और बन्ना पिता मांगीलाल बंजारा (उम्र 50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों ने तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय नीमच पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है। सूचना मिलने पर जावद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।