logo
add image

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने 11 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ....

नीमच//प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नीमच प्रवास के दौरान गुरूवार को टाउनहाल नीमच में विकसित भारत का अमृत काल सेवा,सुशासन, गरीब कल्‍याण एवं केंद्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्‍होने अन्‍य जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । इस मौके पर विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार , मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, नपा नीमच की पार्षद एवं सभापति श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल,जिला पंचायत नीमच के पूर्व सदस्‍य पवन पाटीदार,नपा के पूर्व उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि ,पार्षद गणमान्‍य नागरिक एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

Top