logo
add image

मोरवन बांध के नजदीक संदिग्ध हालात में युवक की मौत, जेब से मिली डायरी, जांच में जुटी पुलिस...

नीमच// जावद थाना क्षेत्र के ग्राम मोरवन में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब गांव के बांध पर स्थित माताजी मंदिर के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान प्रशांत शर्मा (47) पिता श्याम सुंदर शर्मा निवासी मोरवन के रूप में हुई है, जो बुधवार शाम से लापता था। परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।गुरुवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसने प्रशांत को बांध की ओर जाते हुए देखा था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो मंदिर के पास नीम के पेड़ के नीचे प्रशांत मृत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर जावद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस जांच में प्रशांत की जेब से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, जिससे उसकी मौत हुई। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डायरी में लिखे तथ्यों के आधार पर ही हो सकेगी।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में युवक की संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है।

Top