logo
add image

भादवा माता धर्मशाला ट्रस्ट चुनाव सम्पन्न, बद्रीलाल पुरोहित 128 मतों से विजयी....

मनासा। रविवार को अखिल भारतीय गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज धर्मशाला ट्रस्ट भादवा माता के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ। यह चुनाव समाजजनों में विशेष रुचि का विषय बना रहा, जिसमें भारी उत्साह के साथ समाज के सदस्यों ने भाग लिया।चुनाव प्रक्रिया सुबह 07 बजे भादवा माता स्थित गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज धर्मशाला में प्रारंभ हुई। मतदान का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित किया गया था। निर्धारित समय तक कुल 522 पंजीकृत मतदाताओं में से 480 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे - कैलाश शर्मा बंगरेड़ और बद्रीलाल पुरोहित महागढ़। मतदान संपन्न होने के बाद दोपहर 3.30 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजन और पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।मतगणना के परिणाम के अनुसार बद्रीलाल पुरोहित को कुल 303 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कैलाश शर्मा को 175 मत मिले। दो मत पत्र अमान्य घोषित किए गए। इस प्रकार बद्रीलाल पुरोहित ने अपने प्रतिद्वंदी को 128 मतों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।परिणामों की औपचारिक घोषणा होते ही धर्मशाला परिसर में मौजूद समाजजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल पुरोहित का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाइयां बांटीं। चुनाव प्रक्रिया को समाजजनों ने पारदर्शी, निष्पक्ष और गरिमामय बताया।बद्रीलाल पुरोहित ने जीत के बाद समाज के सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि वे सभी समाजजनों को साथ लेकर धर्मशाला ट्रस्ट के विकास और सेवा कार्यों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने समाज में शिक्षा, सेवा और एकता को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।चुनाव समिति और मतगणना प्रक्रिया की देखरेख कर रहे वरिष्ठ सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए समाज के सभी सदस्यों की सराहना की। चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनी, जिससे समाज में अनुशासन और एकजुटता की मिसाल देखने को मिली।

Top