logo
add image

हेमंत रावत को पुनः विभाग संयोजक तथा स्नेह सारडा को जिला संयोजक की जिम्मेदारी....

मनासा। मालवा प्रांत के शाजापुर जिले के शुजालपुर में 12 जून से आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग रविवार शाम को समापन हुआ। जिसमे अंतिम दिन इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों और विभागों के दायित्व की घोषणा की गई जिसमे मंदसौर विभाग के विभाग संयोजक (नीमच, मंदसौर, रतलाम ) के रूप में नीमच जिले के जावद तहसील के रामनगर सुठौली गाँव के निवासी श्री हेमंत रावत को पुनः विभाग संयोजक नियुक्त किया गया तथा जिला संयोजक के दायित्व पर मनासा के निवासी श्री स्नेह सारड़ा को नियुक्त किया है। वर्ष में एक बार आयोजित इस प्रांत स्तरीय अभ्यास वर्ग में मालवा प्रांत के चयनित विद्यार्थियों ने सहभागिता की तथा शैक्षणिक, सामाजिक, छात्रसंघ जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

Top