बारिश से मौसम में घुली ठंडक,कृषि मंडी में अफरा-तफरी, हजारों की उपज भीगी, किसानों को नुकसान.…..
नीमच// शहर की कृषि उपज मंडी में सोमवार को अचानक बदले मौसम ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। दोपहर के समय तेज बारिश से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।मंडी में शेड की कमी और अव्यवस्थाओं के चलते खुले में रखी किसानों की उपज भीग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। बारिश का सबसे अधिक असर मैथी, धनिया, अजवाइन, इसबगोल जैसी कीमती फसलों पर पड़ा, जो खुले में ढेरी बनाकर रखी गई थीं।बारिश शुरू होते ही किसान और हम्माल उपज को बचाने के लिए दौड़ते नजर आए, लेकिन तब तक अधिकांश अनाज भीग चुका था। किसानों का आरोप है कि मंडी समिति द्वारा बनाए गए शेडों पर व्यापारियों का कब्जा रहता है, जिससे उन्हें मजबूरी में खुले मैदान में ही उपज रखनी पड़ती है। स्थानीय किसान घनश्याम पटेल ने बताया कि यह समस्या हर साल होती है। “हमने कई बार मंडी समिति और प्रशासन से लिखित व मौखिक शिकायतें कीं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ,” उन्होंने कहा। सोमवार को भी हजारों रुपये की उपज बर्बाद हो गई।
*बारिश से लोगों को गर्मी से राहत*
हालांकि किसानों के लिए यह बारिश नुकसानदेह रही, लेकिन शहरवासियों को इससे गर्मी से राहत मिली है। दिनभर की उमस के बाद करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों ने चैन की सांस ली।