हथेली पर हाथी दिखाने, शहर में आ गयी फर्जीवाड़े की नई दुकान....."एमटीएफई" की आंच में जल थे निवेशक, अब जालसाज "बडीएक्स" ने पसारे पांव....शहर के आलीशान होटल से ऑपरेट हो रहा सिस्टम, मुनाफे के लालच में ठगे जा रहे लोग...."एमटीएफई" में मुनाफे का स्वाद चख चुके सिंडिकेट के लोगों ने फैलाया "बडीएक्स" का मायाजाल....
नीमच//जिले सहित प्रदेश और देश भर में आर्थिक तबाही मचाने वाली "एमटीएफई" के दिए दर्द से निवेशक अभी उभर भी नही पाए थे, की हर आम और खास की गाड़ी कमाई पर डाका डालने एक नई कंपनी ने अपने पांव शहर में पसार लिए है, सबसे पहले आपको बतादें की शोसल मीडिया प्लेटफार्म पर संचालित होने वाली एक अप्लीकेशन "एमटीएफई" ने निवेशकों को कम समय में अधिक मुनाफे के लाभ का प्रोलभन दिया, और अमूमन कुछ समय तक सब कुछ ठीक भी चलता रहा, जहाँ हर कोई इस प्लेटफार्म के जरिये अपनी क्षमता अनुसार निवेश कर लाभ कमाने में लगा हुआ था,,,और "एमटीएफई" के इस फायदे के सौदे में लोगों ने आँख बंद कर विश्वास करना शुरू कर दिया, नतीजा समय के साथ निवेशकों का लालच भी बढ़ता गया, और निवेश की राशि भी बढ़ने लगी, लेकिन अचानक एक क्रेश ने मानो भूचाल ला दिया और हजारों निवेशकों के पैरों तले जमीन खिसक गई, और खास बात तो यह है, की "एमटीएफई" के इस फर्जीवाड़े का यह क्रेश सबसे पहले नीमच से हुआ जहाँ से इस फर्जी कंपनी का बड़े स्तर पर संचालन होता था...मामले ने तूल पकड़ा और जैसे जैसे लोगों को अपनी बर्बादी की भनक लगी तो, कानून के दरवाजे पर शिकायतकर्ताओं का तांता लग गया...ऐसे में अब वहीं कहानी दोबारा दोहराने को है, "बडीएक्स" नाम की अप्लीकेशन जिसका ऑपरेट सिस्टम भी "एमटीएफई" की तर्ज पर अपना काम कर रहा है, लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर बड़ा निवेश करवाने को उकसाने में लगा है...वहीं फर्जीवाड़े की इस नई दुकान की शुरुआत नीमच शहर में तो पहले से ही हो चुकी है, लेकिन अब इसे यहाँ स्थापित करने में कुछ लोग बड़ी शिद्दत से जुट चुके है, जो एक बार फिर "एमटीएफई" के तांडव को दोहराना चाहते है...और आर्थिक दृष्टि से एक बड़ा संकट निवेशकों पर लादने की कोशिश में है...! शहर के फव्वारा चौक स्थित एक लग्जरी होटल से इसका संचालन कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है, बताया जा रहा है, की "बडीएक्स" का मायाजाल फैलाने सिंडिकेट में भी वहीं लोग शामिल है, जो "एमटीएफई" में समय रहते मुनाफे का स्वाद चख चुके थे...लिहाजा चिटफंड से जुड़ी फर्जीवाड़े की पुख्ता पॉलिसी का अनुभव रखने वाले लोग अब निवेशकों को मोटे मुनाफे का सब्ज बाग दिखाकर एक बार फिर "बडीएक्स" के दलदल में धकेलने को उतारू है...!