जाट //विश्वव्यापी महामारी की रोकथाम एवं कोरोना वायरस के फैलने से बचने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशव्यापी आह्वान जनता कर्फ्यू का सफल असर जाट सहित आसपास के क्षेत्र में नजर आया जाट में प्रातः से बस स्टैंड व बाजार की सभी दुकानें बंद रही लोग अपनी दैनिक जरूरतों की चीजें एक दिन पहले ही लेकर अपने घरों में रहें वही बाजार में सन्नाटा छाया रहा जाट सहित आसपास का ग्रामीण इलाका व कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने से लोग प्रातः से अपने खेतों पर काम के लिए निकल गए कुल मिलाकर शासन प्रशासन के सफल आयोजन व समाजसेवी संगठनों आदि की सफल पहल पर जागरूकता का असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला जिसके कारण जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा वही जाट से 3 किलोमीटर दूरी राजस्थान मध्यप्रदेश की बार्डर पर मोती डूंगरी पर चेक पॉइंट बनाया गया ताकि राजस्थान सहित दूसरे इलाके के नागरिक बिना चेकअप के मध्यप्रदेश में दाखिल ना हो सके जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सतत निगरानी रही और पुलिस प्रशासन अलर्ट रहकर लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया