logo
add image

जनता कर्फ्यू का व्यापक असर बाजार, बस्तियां और सड़के दिन भर रही सूनी।..... प्रशासनिक अधिकारी नागरिको को घरों में रहने की सलाह देते नजर आये।.....

सिंगोली। कोरोना वायरस की विकराल समस्या से जूझ रहा समूचा देश प्रधानमन्त्री के आव्हान पर मानो थम सा गया हो। समस्या से निपटने जनता कर्फ्यू को देश की जनता ने जबरदस्त समर्थन दिया।
सिंगोली में भी इसका व्यापक असर दिखा।
बाजार, बस्तियां और सड़कों पर कहीं भी हलचल नजर नहीं आयी। लेकिन चिकित्सा विभाग, प्रशासनिक अधिकारी,और मिडिया से जुड़े लोग अपने घरों से बाहर निकल कर अपने कर्तव्य के प्रति मुस्तैद थे।
जैसा कि सभी जानते है, इस समय विश्व के अनेक देश कोरोना वायरस की समस्या से जूझ रहे है। हजारों लोग बेमौत मारे गए है। वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी आह्वान किया जिसका यहां भी व्यापक असर दिखाई दिया। सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा था, एक दो मेडिकल को छोडकर सभी तरह की दुकानें दिन भर बंद रही, व्यस्तम चैराहों पर सन्नाटा और पेट्रोल पम्पो पर कर्मचारी ग्राहकों के इन्तजार में अकेले बैठे नजर आये। अधिकांश लोगों ने अपनी दैनिक जरूरतों की चीजें एक दिन पहले खरीद ली थी। यही कारण रहा कि रविवार को लोग अपने घरों में ही रहें। दिन भर बाजार में सन्नाटा और सड़कें सूनी रही। किसी तरह का आवागमन नहीं हुआ। बड़ी संख्या में बसें बस स्टेण्ड पर खड़ी दिखाई दी। इक्का दुक्का लोगों को छोडदे तो सड़कों पर पुलिस और राजस्व विभाग का अमला ही टहलते नजर आया।
आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। झांतला, थड़ोद, कदवासा और धारडी में काश्तकारी से जुड़े लोग परिवार सहित बड़े सवेरे ही खेतों पर चले गये थे।
तय समय के अनुसार रविवार सायं 5 बजते ही महिला पुरुषो और बच्चों ने सामूहिक रूप से घर के बाहर दरवाजों और गैलरियों में आकर एक साथ थाली, कटोरी और ताली के साथ ही मन्दिरो में घण्टी और शंख बजाकर जनता कर्फ्यू में अपनी भागीदारी दर्ज करायी।

Top