logo
add image

खाद्यान्न वितरण में भी हुआ सोश्यल डिस्टेंस का पालन तहसीलदार ने लिया सार्वजनिक वितरण केंद्र का जायजा

सिंगोली। कोरोना वायरस के संभाव्य खतरे से नागरिकों को बचाने के लिए प्रशासन सतर्क है।
एहतियातन बड़े शहरों सहित छोटे-छोटे कस्बों में भी सावधानियां बरती जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक सामुदायिक क्षेत्र में शासन के आदेशो का कड़ाई से पालन करा रहे है।
आज सुबह राशन प्राप्त करने सार्वजनिक वितरण केंद्र पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने स्वयं तहसीलदार को मौके पर जाना पड़ा। विगत 22 मार्च से जारी लॉक डाऊन के बीच आमजन को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही जरुरी सामान खरीदने की छूट दी गई है। ऐसे में राशन की सार्वजनिक दूकान पर भीड़ उमड़ पड़ी। एक दुसरे में पहले राशन प्राप्त करने की होड़ में स्थिति बेकाबू होने लगी तो तहसीलदार श्री विवेक गुप्ता ने मोके पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से व्यवस्था को सुधारा तथा लोगों को बतौर सावधानी सोश्यल डिस्टेंस अपनाकर राशन खरीदने के लिए प्रेरित किया। तहसीलदार ने लोगों से आग्रह किया कि वे व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे।
इसी तरह बाजार में भी किराना दुकानों के सामने डिस्टेंस सर्कल बनवाये तथा ग्राहकों को उसी में खड़े रहकर जरुरी सामान खरीदने की समझाईश दी गयी।
देश के अनेक शहरों और कस्बों में इसी प्रक्रिया को अपनाकर लोगों की सुरक्षा की जा रही है। चूँकि सिंगोली कस्बा, जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर होकर प्रदेश के अन्तिम छोर पर स्थित है, जो देश के सबसे ज्यादा संवेदनशील राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के नजदीक है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमले का दायित्व बढ़ जाता है।
यही कारण है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सोश्यल डिस्टेंस को अपनाने के लिए प्रेरित किया। फलस्वरूप आज लोगों को यह समझ में आ गया है कि मौजूदा समय में जो कुछ हो रहा वह सब उन्ही के हितों में है।

Top