निम्बाहेड़ा //होलीथड़ा स्थित सेन समाज के मंदिर से अज्ञात लोगो द्वारा राधा कृष्ण की मूर्तियों से मुकुट चोरी कर लिए गए, स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराया, कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मंदिर के पुजारी और सेन समाज के प्रतिनिधियों ने मुकुट चोरी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया, लॉक डाउन में चोरो ने भगवान् के मुकुट भी नहीं छोड़े, स्थानीय निवासियों के अनुसार पुजारी जी ने भोग लगाकर कुछ आवश्यक कार्य से कंही गए थे मंदिर खुला देखकर राहगीरों ने ऐसा कृत्य किया।