logo
add image

#Rampura/अंजुमन इस्लाम जमात द्वारा प्रशंसनीय कार्यों कस लिए शासकीय टीमो का सम्मान

रामपुरा // अंजुमन इस्लाम जमात द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी प्राकृतिक आपदा की रोकथाम के लिये किए गए उपायों प्रशंसनीय कार्यों लॉक डाउन व्यवस्था में अविस्मरणीय योगदान एवं उल्लेखनीय प्रशासनिक सेवा के उपलक्ष्य में हौसला अफजाई के लिए एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था के लिए शासकीय विभाग के सिव्हिल हास्पिटल के डा.पटैल, डा, अन्सारी, तहसीलदार श्री सूर्यवंशी नगर पंचायत परिषद रामपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रजापत पुलिस थाना रामपुरा के टी आई श्री डामोर   को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा हार्दिक आभार मानते हुए सभी को आश्वासत किया कि कोरोना वायरस की रोकथाम मे जब भी जरुरत हो अंजुमन इस्लाम जमाअत रामपुरा हर समय समर्पित है इस मोके पर अंजुमन इस्लाम जमाअत रामपुरा के सदर शेख जाहिद भाई ,नायब सदर मुक्तियार एहमद, सेकेट्री रियाज मंसुरी (पत्रकार) खजांची सादिक बेग मुगल, अकरम अन्सारी आदि उपस्थित थे


Top