logo
add image

#Singoli/#देश मे चल रहे हालात को लेकर स्थानीय #प्रशासन मैदान में,निकाला #फ्लैग मार्च।

निंबाहेड़ा! लॉक डाउन को लेकर पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देश के बाद सख्त हुआ पुलिस महकमा ! नगर में खरीदारी के नाम पर माइक से घूमते लोगों को ट्रेस आउट कर की कार्रवाई सीआई हरेंद्र सिंह सौदा सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह सहित पुलिस के जवानों ने मंडी चौराया, विवेकानंद सर्कल, कैची चौराया पर जमा किये बड़ी संख्या में वाहन, (मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर ) ओर आम जनता को कड़ाई से पालन के दिए निर्देश, जरूरतमंदों को गाड़ी से नहीं पैदल आने-जाने की दी हिदायत ! सीआई हरेंद्र सिंह सौदा द्वारा नगर मे हर चौराहे पर खुद घूम घूम मॉनिटरिंग की गई जिसका परिणाम ये रहा 200 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए।
जिले में एक दिन छोड़कर किराना की दुकानों पर खरीददारी करने के दौरान सोश्यल डिस्टनसिंग का पालन करते दिखे आम लोग।

अशोक टेलर की रिपोर्ट

Top