सिंगोली। देश में चल रही कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार का 21 दिवसीय लाॅक डाउन चल ही रहा है। परन्तु मध्यप्रदेश मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस पर प्रदेश सरकार ओर सजग होकर इसका सामना करने ओर प्रदेश की जनता को इस महामारी से सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में नीमच जिला प्रशासन ने 11-12 अप्रैल दो दिवसीय सम्पूर्ण लाॅक डाउन का एलान किया उसका आज दुसरा दिन है प्रशासन के निर्देश पर जिला पुरी तरह लाॅक डाउन चल रहा है। जिला अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आज रविवार को सिंगोली पुलिस प्रशासन ने तहसीलदार विवेक गुप्ता एवं थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व मे वाहन फ्लैग मार्च निकाला जो नगर के हर गली मोहल्ले में होकर निकला ओर लोगों को घरो मे रहने के लिए निर्देशित किया। नगर के नागरिकों ने पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने बताया कि आज का यह फ्लैग मार्च सिंगोली थाना क्षैत्र के कदवासा धारड़ी धनगांव झांतला अथवां ताल पिपलीखेड़ा फुसरियां धोगवां आदी ग्रामो मे किया गया ओर सभी जगह नागरिकों को अपने अपने घरो मे रह कर इस महामारी का सामना करने की बात कही । साथ ही क्षैत्र में कानून व्यवस्था माकूल बनी रहे इसी लक्ष्य को लेकर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला ।