रामपुरा//जहां पूरे देश मे कोरोना जैसे वायरस से हाहाकार मचा हुवा है ठीक उसी के मध्यनेजर रखते हुवे रामपुरा कस्बे में एक सेनेटाइजर ऑटोमेटिक मशीन बनाई गई इस मशीन बनाने का मुख्य उदेश आम जनता को इस बीमारी से बचाने के लिए किया जाएगा इस मशीन को बनाने वाले मिस्त्री अरशद अली सय्यद ,वसीम खान (गोनिया),सलाम भाई बैटरी वाले, ,इरफान मिस्त्री,फ़िरोज़ गौरी पत्रकार की अहम भूमिका रही यह मशीन रामपुरा सिविल हॉस्पिटल में मरहुमा मेराज बी की स्मृति में सप्रेम भेंट की जाएगी रामपुरा सिविल हॉस्पिटल में जितने भी पेसेंड आएंगे उनको इस मशीन के अंदर से निकलना होगा जिससे पेसेंड को पूरी बॉडी पर ऑटोमेटिक सेनेटाइजर हो जाएगा जब रामपुरा नगर की जनता को इस मशीन की खबर लगी तो मशीन देखने वालों का मजमा लगने लगा ओर नगर की जनता ने इस सराहनीय कार्य को तारीफे काबिल बताया,,,,,,