सिंगोली । झांतला पटेल मोहल्ला स्थित बावतिया परिवार में मोहनलाल धाकड़ 60 वर्ष के निधन पर उनकी शवयात्रा मंगलवार को प्रातः 8 बजे अपने निवास स्थल से शासन के सख्त निर्देश के चलते नियमानुसार संख्या एवं सोशल डिस्टेंस के साये में समाजजन मास्क लगाकर झवरेश्वर मुक्तिधाम पहुचे ।
दिवंगत आत्मा के अंतिम संस्कार के बाद ग्रामीण पुनः घर लौटते समय रास्ते मे कोई असामाजिक तत्वो द्वारा 50 50 के लगभग 10 नोट फेक कर शवयात्रा में आने वालों को दो युवक हीरो होंडा मोटरसाइकिल से क्रॉस कर निकले थे । शवयात्रा में शामिल लोगों को युवक क्रॉस होते समय उन्हें नॉट फेकने की जानकारी नही थी । शवयात्रा से लौटकर आने वाले थोड़ी ही दूरी पर आकर देखा तो रास्ते मे अलग अलग स्थान पर 50 50 के नोट नजर आये । शवयात्रा में शामिल भाजपा नेता राधेश्याम धाकड़ ने सभी को नोट उठाने के लिये मना कर दिया और उसी समय नगर की रक्षा समिति सदस्यों को फोन लगाकर घटना की जानकारी से अवगत किया
फोन पर जानकारी मिलते ही रक्षा समिति के प्रमुख सदस्य जमनानाथ योगी , राजेश कुमार धाकड़ श्रवण कुमार सेन , देवीलाल सुतार , गोपाल सैन , विशाल सेन , रवि कुमार ठरना , तुरन्त घटना स्थल पर जाकर 50 50 के नोटो को सुखी लकड़ी से उठाकर देखा तो नोट नकली होने की पुष्टि हुई । जिसकी जानकारी रक्षा समिति के सदस्यों ने सिंगोली थाना प्रभारी आनन्द सिंह आजाद को दूरभाष पर दी गयी , थाना प्रभारी श्री आजाद ने नोटो को हाथ लगाने से मना करते हुए बोला कि अगर नोट वास्तव में नकली हो तो उन्हें बिना छुए जला दो
पुलिस थाना अधिकारी के निर्देश रक्षा समिति के सदस्यों ने नोटो को नकली होने की पूर्ण पुष्टि होने बाद नोटो का वीडियो बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया । कोरोना वायरस से जिला प्रशासन द्वारा आमजन जागरूक करने का परिणाम स्वरूप एवं रक्षा समिति सदस्यों की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया ।
*इनका कहना*
झांतला रक्षा समिति के सदस्यों से नकली 50 , 50 के नोट मुक्तिधाम मार्ग पर मिलने की जानकारी फोन से मिली
नकली नोट की पुष्टि होने के बाद रक्षा समिति के सदस्यों को नोट पर बिना हाथ लगाये उन्हें जलाने के लिये बोल दिया था ।
पुलिस ऐसी घटना की छान बिन कर अपराधियो का तुरन्त पता लगाएगी
आंनद सिंह आजाद
थाना प्रभारी सिंगोली
हम शवयात्रा से लौटकर घर आ रहे थे तो रास्ते मे हमारे को हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक क्रॉस होकर निकले थे हम थोड़ा और आगे चले तो रास्ते मे 50 50 के नोट अलग अलग स्थान पर नजर आये मेने शवयात्रा में आने वाले से सभी को नोट उठाने से मना कर रक्षा समिति के सदस्यों को फोन पर जानकारी दी और नोटो पर पत्थर रखकर हम आगे निकल घर लौट आये
राधेश्याम धाकड़
भाजपा नेता झांतला