logo
add image

किसान और मजदूर प्रतिनिधि को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह बैठक में शामिल किया जावे ........ एडवोकेट भाटी

नीमच।वैश्विक बीमारी कोविड19 के तहत आवश्यक समय में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक होती है,जिसमें हमारे माननीय जन प्रतिनिधि, कलेक्टर , एसपी,डॉक्टर्स,व्यापारी,तथा अन्य प्रतिनिधि मिलकर संकट निवारणार्थ निर्णय लिए जाते है तदनुसार शासन के आदेश ,निर्देश अनुसार और स्थानीय जिला प्रशासन जिले में वर्तमान परिस्थिति के अनुसार नीति निर्धारण कर जिले में व्यवस्थाएं लागू करवाई जाती है।
भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भाटी ने कहा इस पूरी जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह में किसान और मजदूर (श्रमिक) को यानि 2 प्रतिनिधि को शामिल किया जाना अब वर्तमान परिस्थिति में आवश्यक है।भाजपा नेता श्री भाटी ने विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे से अपेक्षा जाहिर कर गुहार लगाई कि आगामी जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में किसान और मजदूर प्रतिनिधि को सम्मिलित किया जावे,वह इसलिए भी कि किसान,मजदूर अपनी समस्याएं जो अपने से सम्बन्धित मन की बात और समस्या बैठक में प्रस्तुत कर सके।जिससे किसान और श्रमिक सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधि के बीच में अपनी बात रख सके और उस पर विचार हो जाए।

Top