logo
add image

स्थानांतरण होने पर कोतवाली थानाधिकारी हिमांशू सिंह राजावत को दी विदाई_ _विदाई समारोह के दौरान लोकप्रिय थानाधिकारी का किया स्वागत-अभिनदंन_

निम्बाहेड़ा ( जिला - चित्तौड़गढ़ ) //कोतवाली थानाधिकारी हिमांशू सिंह राजावत का चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाफ़ द्वारा उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जगराम मीणा व पुलिस स्टाफ़ एवं आमजन की मौजूदगी में कोतवाली थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सीआई हिमांशू सिंह राजावत द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में संवेदनशील माने जाने वाले निम्बाहेड़ा शहर को अपराध मुक्त करने के साथ नगर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम करने के लिए जो प्रयास किये गए हैं वो काफी सराहनीय है। स्थानांतरण होना राजकीय प्रकिर्या का हिस्सा है लेकिन सीआई हिमांशू सिंह राजावत की बेहतर नेतृत्व कुशलता और कार्यप्रणाली के चलते निम्बाहेड़ा शहर काफी हद तक अपराध मुक्त हुआ है।
विदाई समारोह के अंत मे सीआई हिमांशू सिंह राजावत को पुलिस स्टाफ़ सहित आम नागरिकों ने घोड़े पर बिठाकर बैंडबाजे के साथ उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

 

Top