#Ratlam/#जवाहर_नगर क्षेत्र में अलसुबह मकान की छत गिरी,एक गंभीर घायल।#mp_news....
रतलाम: //जवाहर नगर क्षेत्र में अलसुबह मकान की छत गिरी, सो रहे परिवार की महिला और दो बच्चों की मौत, एक गंभीर घायल शहर में बारिश की शुरुआत में ही जर्जर मकान खतरनाक साबित होने लगे है.गुरुवार अल सुबह शहर के जवाहर नगर स्थित चार बत्ती चौराहे पर एक मकान की छत गिरने से सो रहे परिवार के तीन सदस्यों की मलबे में दबने से मौत हो गई ,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सुबह करीब पांच बजे जवाहर नगर स्थित एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई । इस मकान के एक कमरे में किराए से मोहन अपनी पत्नी , 15 साल की बेटी और 10 साल के बेटे के साथ रहते थे । मोहन झाबुआ का रहने वाला है और यहां वाहन चालक का काम करता है । हादसे के समय पूरा परिवार नींद में था । मलबे में दबने से दोनों बच्चों तथा पत्नी की मौत हो गई , वही पति मोहन गम्भीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही एसडीएम लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी ,पूर्व पार्षद राजीव रावत और निगम का अमला मौके पर पहुंच गया था. रहवासियों की मदद से मलबे में दबे परिवार को निकाला गया . सभी को तत्काल अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने महिला और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुरुष गंभीर रूप से घायल है. जिसका उपचार किया जा रहा है. यह मकान 40 से 45 साल पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रिपेयर के लिए कल ही छत पर चुरी भी डलवाई गई थी.
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़