logo
add image

#Ratlam/मेरा नंबर कब आएगा,#आधार_लिंक कराने के लिए जनपद में लाइन में खड़े हैं लोग।#mp_news

#Ratlam/मेरा नंबर कब आएगा,#आधार_लिंक कराने के लिए जनपद में लाइन में खड़े हैं लोग।#mp_news.....

रतलाम। लॉकडाउन के बाद जिंदगी पटरी पर दौड़ पड़ी है लेकिन अब भी लोग परेशान हो रहे हैं। पूरे जिले में सिर्फ 7 आधार केंद्र चालू है जिसकी वजह से आधार केंद्र के बाहर लोगों की लंबी भीड़ जुट रही है वहीं बैंक के कामकाज और अन्य पंजीयन के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है जिसके लिए लोग काफी परेशान हो रहे हैं । वही बैंक में आधार अपडेट होने या बनाने का भी काम बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण लोगों को काफी समस्या आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र में भी यही हाल है वहां पर आधार सेंटर बंद होने की वजह से ग्रामीण धूप में परेशान हो रहे हैं। अपर कलेक्टर जमुना भिड़े का कहना है कि जिले में 7 आधार सेंटर चालू है वही 5 प्रोसेस में है जो जल्द शुरू हो जाएंगे। बाकी 4 किसी कारणवश बन्द हो जाएंगे। लीड बैंक प्रभारी श्री गर्ग का कहना है कि हमने बैंक में आधार अपडेट के लिए 3 जून को निर्देश दे दिए थे मेरे हिसाब से सब चालू है , अब कितने चालू हुए हैं इसकी मुझे जानकारी नहीं है।रतलाम जनपद पंचायत में स्थित आधार सेंटर पर रोजाना सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है रोजाना सिर्फ 50 आधार कार्ड बनाये ओर अपडेट किए जा रहे हैं और लोगों को टोकन देकर बाद में आने का कहा जा रहा है। अभी फिलहाल 30 जून तक के लिए टोकन बुक हो चुके है।वही बार-बार लाइट जाने की वजह से भी आधार अपडेट में परेशानी आ रही है जनपद पंचायत स्थित आधार सेंटर संचालक अमित का कहना है कि रोजाना यहां काफी संख्या में भीड़ आ रही है हम रोजाना 50 आधार कार्ड के लिए टोकन दे रहे हैं 30 जून तक के लिए टोकन बुक हो चुके हैं वहीं एक आधार कार्ड बनाने में 15 मिनट लगते हैं और बार-बार लाइट जाने की वजह से काम ठप हो रहा है।


रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौर

बाइट- अमित पाटीदार, आधार कार्ड संचालक

बाइट- जमुना भिड़े, अपर कलेक्ट

Top