logo
add image

#Mandsour/#भारतीय_किसान_यूनियन द्वारा #मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।#mp_khabar

#Mandsour/#भारतीय_किसान_यूनियन द्वारा #मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।#mp_khabar


MANDSOUR
ANCHOUR- प्रदेशभर मे आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला मुख्यालयो पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टरो को ज्ञापन सौपा गया । किसान युनियन के सद्स्यों का कहना हे कि इंदोर कि अहिल्याबाई चोईथराम मंडी मे अधिकारीयो व दलालो कि मिलीभगत से किसानो के साथ भ्रष्टाचार किया जा रहा है । जिसकी शिकायत अधिकारीयो को करने के बावजूद भी किसानो के साथ हो रहा भ्रष्टाचार नही रुका । भारतीय किसान युनियन ने आज प्रदेशभर मे भ्रष्टाचार सहित चार सुत्रिय मांगो के ज्ञापन के माध्यम से इंदोर चौईथराम मंडी हो रही अनियमिता को रोकने कि मांग कि वही चेतावनी दि कि अगर ज्ञापन के तीन दिवस बाद भी मंडी कि अनियमितता नही सुधरती हे तो भारतीय किसान युनियन द्वारा धरना प्रदशर्न किया जाऐगा ।


Top