#Mandsour/#हरदीप के समर्थन में #विजयवर्गीय ने किया चुनावी_शंखनाद उपचुनाव में जीत तय#mp_election_news...
ANCHOUR- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंदसौर में चुनावी शंखनाद करने के लिए पहुंचे,कैलाश विजयवर्गीय ने यहां कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुरु मंत्र दिए। कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 24 सीटें जीतेगी। मंदसोर जिले कि सुवासरा विधानसभा मे काग्रेस का दामन छोड भाजपा मे शामिल हुऐ हरदिप सिंह डंग है । हरदिप सिंह ने सबसे पहले काग्रेस से बगावती तेवर दिखाकर पार्टी से इस्तीफा दिया था । मीडीया से चर्चा मे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल तकनीक के जरिए मतदाताओं तक पहुंचेगी और चुनाव जीतेगी। कैलाश विजयवर्गीय ने चीन के मुद्दे पर कहा कि भारतीय सेना किसी भी मुकाबले के लिए तैयार है अगर युद्ध हुआ तो भारतीय सेना अपना दमखम दिखाएगी। वही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुऐ कहा कि राहुल पीएम से सवाल पुचकर दुश्मन देश को फायदा पहुंचा रहै है । यह उनकी बचकानी हरकत है ओर असम्य अपराध हे ।पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर चलते हैं और उस पर कांग्रेस के समय भी भाव बढ़ते थे जब बाजार बढ़ता था और भाव घटते भी थे जब अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव घटते थे। इस पर राजनीति करना ठीक नही है ।
BYTE- कैलाश विजयवर्गीय ,भाजपा राष्ट्रीय महासचिव