logo
add image

#Mandsour/#जिले के #शामगढ़ से 170 की स्पीड में ट्रेन दौड़ने को बेताब आज हुआ ट्रायल।#mp_news

#Mandsour/#जिले के #शामगढ़ से 170 की स्पीड में ट्रेन दौड़ने को बेताब आज हुआ ट्रायल।#mp_news....

SLUG - 170 की स्पीड में ट्रेन दोडने को बेताब
LOCATION - शामगढ
Date 28/6/2020
Script
शामगढ
मंदसोर जिले के शामगढ़ जो कि मुंबई से लेकर दिल्ली तक के बीच का एक मुख्य रेलवे मार्ग है यह रेलवे स्टेशन दिल्ली और मुंबई के बीच का सेन्टर माना जाता है जो की शामगढ़ रेलवे स्टेशन आता है रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शामगढ़ से होती हुई रेलवे द्वारा 170 की स्पीड में ट्रेन ट्राल चल रहा है इसको आज से ट्राल किया जा रहा है यह ट्रेन शामगढ रेलवे स्टेशन से 170 की स्पीड में निकली है इस ट्रेक पर आज ट्राल बेस पर ट्रेन की गती बढ़ाकर ट्राल किया जा रहा फिलहाल जो ट्रेने चल रही है वह सामान्य तौर की गती पर चल रही है वर्तमान में ट्रेनों की स्पीड सामान्य है रेलवे द्वारा आज ईस ट्रेक पर 170 कि स्पीड से ट्रेन दौडाई गई है हो सकता है ट्रेनों की स्पीड को रेल्वे द्वारा बढ़ाने का विचार हो रहा हो
बाईट
1
स्टेशन अधिक्षक - मोहन लाल मीणा
    संवाददाता विजय रेटूदिया
      

Top