#Mandsour/#रशिया से #पिपलियामंडी आये युवक की रिपोर्ट कोरोना_पोसिटीव निकली।#mp_news_channel....
एकंर- _नगर मे दी कोरोना ने दस्तक रशिया से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई दसअसल युवक दो दिन पहले सुबह 4 बजे पिपलिया पहूँचा था! स्वास्थ्य विभाग ने बताया की युवक की जांच कर सेम्पल रिपोर्ट रतलाम भेजी थी जहाँ बुधवार रात्रि आई रिपोर्ट मे युवक को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद प्रशानिक अमला मौके पर पहुँचा युवक को मन्दसौर सिध्दि विनायक हॉस्पिटल मे आइसोलेट किया गया सर्पकं मे आए लोगों को सुबह तहसीलदार, पटवारी, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुचे जहाँ परिजनों सहित घर लाने वाले ड्राइवर को भी पिपलियामंडी मे कोरेटाइन किया ओर तहसीलदार प्रीति भिसे ने बताया की घर वाले एरिए को कटेनमेन जोन बनाया गया आगामी आदेश तक रहेगा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बीएमो ने बताया की कुल 13 लोगों सहित 12 परिजन ओर एक डाइवर को कोरेंटाइन किया_
बाइट-- बीएमो
(आर.के .खाद्योत)
*संवाददाता- पंकज शर्मा*