logo
add image

#Ratlaam/#जिले के #बिलपांक_थानांतर्गत 26 पेटी अवैध शराब सहित 2 गिरप्तार, 5 फरार।#रतलाम_न्यूज़

#Ratlaam/#जिले के #बिलपांक_थानांतर्गत 26 पेटी अवैध शराब सहित 2 गिरप्तार, 5 फरार।#रतलाम_न्यूज़...

रतलाम। बिलपांक थाना अंतर्गत ग्राम बिरमावल के समीप पुलिस ने एक वाहन से अवैध शराब जब्त की है पुलिस ने बोलेरे वाहन से 46 पेटी अवेध शराब जब्त की है।

पुलिस ने बोलेरो गाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है वही 5 लोग फरार हो गए हैं।

बिलपांक थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब का परिवहन हो रहा है इस पर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग में एक बोलेरो गाड़ी को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 10 पेटी देसी प्लेन शराब, 31 पेटी बियर ओर 5 पेटी स्ट्रांग बियर जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है वह 5 लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं पुलिस ने वाहन को जप्त कर शराब कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़

बाइट- प्रमोद साहू, थाना प्रभारी बिलपांक

Top