logo
add image

#Mandsour/#जिले की #नाहरगढ़_पुलिस ने 12 जुआरियोको रंगे हाथ #गिरप्तार किया।#mp_khabar

#Mandsour/#जिले की #नाहरगढ़_पुलिस ने 12 जुआरियोको रंगे हाथ #गिरप्तार किया।#mp_khabar

नाहरगढ़।जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए जिसके अनुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शेर सिंह भूरिया मन्दसौर ग्रामीण के निर्देशन में अवैध गतिविधि संचालित होने पर मुखबिर की सूचना पर श्री राकेश चौधरी उप निरीक्षक थाना प्रभारी नाहरगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए अविलंब कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से कर अथक परिश्रम के साथ दबिश देते हुए आपदापुर व संजीत के बीच जंगल में (घोड़ी दाना) अवैध रूप से जुआ खेलते हुए 12 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनसे 80770 रुपए जप्त किए। आरोपियों से ₹80770 नगदी तथा 14 नग मोबाइल एवं दो घोड़ी दाना जप्त किए गए |


बाईट - राकेश चौधरी नाहरगढ़ थाना प्रभारी


मंदसौर से ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट

Top