#Mandsour/#शहीद_सैनिक का अंतिम सफर, देश की सरहद पार से आए सैनिक भी रहे मौजूद।#mp_news
ANCHOUR- गुरुवार को मल्हारगढ़ तहसील के कित्तुखेडी गांव के निवासी आर्मी जवान श्रवणसिंह सिसौदिया कि सडक हादसे मे मौत के बाद पुरे गांव मे शौक कि लहर रही । सैनिक सिसोदिया जम्मू कश्मीर में पदस्थ थे। ओर 10 दिन पहले कि अवकाश पर घर लोटे थे । ओर विगत 23 जुन को सडक हादसे का शिकार हूऐ । गंभीर घायल होने पर सिसौदिया को ईलाज के लिऐ उदयपुर रेफर किया था । जहां ईलाज के दौरान उनकी मोत हो गई। परिवार में अब पत्नी और दो बालक है । शुक्रवार को सैनिक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया । जिसमें मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रीति भिसे ,नारायणगढ थाना प्रभारी संजीवसिह परिहार द्वारा शहिद सैनिक को पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी गई । अंतिम संस्कार में क्षेत्र के कई ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे । आपको बता दे कि कित्तुखेडी गांव से करीब 45 युवा सेना मे है । ओर देश कि सरहद पर सुरक्षा मे तैनात है ।