#Mandsour/पेट्रोल_डीजल की बढ़ती #मूल्यवृद्धि के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।#mp_khabar
ANCHOUR- पेट्रोल डीजल की बढ़ती मूल्यवृद्धि के विरोध मे मंदसौर में इंडिया जनशक्ति पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से इंडिया जनशक्ति पार्टी के सदस्यों ने बताया कि विगत दिनों में जो पेट्रोल डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है उससे जनता को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है । संगठन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को दामों में हो रही बढ़ोतरी वापस लेना चाहिए वही चेतावनी दि कि यदी सरकार डीजल एवं पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी वापस नहीं लेती है तो जनता के हित के लिए जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य होगे ।
BYTE-
01- देवेन्द्र पंड्या, जिलाध्यक्ष
02- अनिल सिनम,जिला प्रभारी