logo
add image

#Mandsour/#पिपलिया मंडी के #बहीपार्श्व में #शिक्षक को रोककर मारी गोली, उदयपुर रेफर, पुलिस जांच में जुटी!#mp#newe.

#Mandsour/#पिपलिया मंडी के #बहीपार्श्व में #शिक्षक को रोककर मारी गोली, उदयपुर रेफर, पुलिस जांच में जुटी!#mp#newe....

ANCHOUR- शनिवार देर शाम करीब 8 बजे मंदसोर के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के बही पार्श्वनाथ गांव मे एक शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों ने बंदुक से हमला कर दिया । जानकारी मुताबिक शिक्षक मुकेश पाटीदार घर से टहलने निकले थे कि बाईक सवार नकाबपोश बदमाशो ने उनके साथ मारपीट कि ओर बंदुक से फायर भी किया। शिक्षक के पेट के पास गोली लगने से घायल हो गया । बदमाश मौके से भाग निकले । सुचना के बाद पुलिस मोके पर पहुंची ओर घायल को जिला अस्पताल लाया गया । घायल शिक्षक मुकेश रतलाम जिले के हरतल गांव कि प्राथमिका शाला मे पढाते है । घटनास्थल से पुलिस को पिस्टल ओर कारतुस बरामद हुआ । मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवडा सहित एसपी सिदार्थ चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे ओर घायल का हाल जाना । एसपी सहित पुलिस अधिकारीयो ने मोके पर पहुंच घटना स्थल का भी जायजा लिया । घायल शिक्षक मुकेश पाटीदार को इलाज हेतु देर रात उदयपुर रैफर किया गया । पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी कर बदमाशो कि तलाश शुरु कि। पुलिस यह भी पता लागने की कोशिश कर रही हे कि आखिर शिक्षक पर यह जानलेवा हमला किसने ओर क्यो किया। .??

BYTE- सिदार्थ चौधरी,एस.पी मंदसोर

Top