logo
add image

#Mandsour/#जिले में 4 पॉसिटिव के बाद 1 नया कोरोना_पॉजिटिव आया सामने आँकड़ा पहुंचा 111 #mp_khabar

#Mandsour/#जिले में 4 पॉसिटिव के बाद 1 नया कोरोना_पॉजिटिव आया सामने आँकड़ा पहुंचा 111 #mp_khabar

मंदसौर। मंदसौर जिले में अब प्रतिदिन कोरोना पॉजेटिव की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को पूरे दिन आई लेब रिपोर्टों में 4 पॉजेटिव आने के बाद शनिवार को आई रिपोर्ट में भी एक नया पॉजेटिव आया है और यह पॉजेटिव कयामपुर का है।
जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता ने बताया कि शनिवार को रतलाम से मंदसौर जिले से संबंधित 34 कोरोना जांच सेम्पल की रिपोर्ट आई। इसमें 31 नेगेटिव थी, 2 सेम्पल रिजेक्ट हुए और 1 नया पॉजेटिव आया है। यह पॉजेटिव कयामपुर का 24 वर्षीय युवक है। जिसके बाद अब मंदसौर जिले का कुल संक्रमित आंकड़ा 111 हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कयामपुर के युवक की ट्रेवल हिस्ट्री रतलाम की आई है। यह अपनी बहन को लेने के लिए रतलाम गया था। देर रात्रि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को कोविड हॉस्पिटल भेजा साथ ही उसके संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है। कोरोना अपडेट के लिए जुडे रहीए हमारे साथ देखते रहीए नंबर वन न्यूज इंडिया.....

Top