logo
add image

#Ratlam/राजा पठान बने कमलनाथ विचार सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष।#mp_khabar

#Ratlam/राजा पठान बने कमलनाथ विचार सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष।#mp_khaba


राजा पठान बने कमलनाथ विचार सद्भावना मंच मध्य प्रदेश के अल्पसंख्यक रतलाम जिला अध्यक्ष

एंकर

जावरा तहसील में रहने वाले राजा पठान जहां पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस की सेवा में लगे है वहीं शहर में जनता के प्रति जुझारू रूप से अपने कार्यों को करने में सबसे आगे रहते है उनकी कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस ने उनको रतलाम जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष नियुक्त किया राजा पठान शुरू से ही कद्दावर नेताओं में से रहे शहर के पर आज क्योंकि पार्टी ने उनको अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पद देकर उनका मनोबल बढ़ाया है जैसे ही शहर में कार्यकर्ताओं को जब पता चला तो वह उनके घर पहुंचे और कोरोना जैसी महामारी के चलते डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्पमालाओं से स्वागत किया


बाइट लोकेश विजवा

बाइट राजा पठान

Top