#Ratlam/#आबकारी विभाग की कार्यवाही, 88 हजार की देशी शराब जप्त एक आरोपी गिरफ्तार
रतलाम जिले के नामली में जहरीली शराब के सेवन के बाद हुई मौतो के बाद जागे आबकारी विभाग की
रतलाम । जिले में आबकारी की अवैध शराब की धड़पकड़ लगातार जारी है । शहर के ईसरथूनी गांव में एक मकान में दबिश देकर एक आरोपी सहित 88 हजार कीमत की 25 पेटी देशी व बीयल जप्त की ज्ञात हो विगत
10 दिनो में जिले के आलोट , जावरा , सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अब तक 58 अलग अलग प्रकरण बनाये गये है और 38 प्रकरणों में 38 लोगों की गिरफ्तारी हुई है 20 प्रकरणों की विवेचना जारी है । पकडी़ गई कच्ची शराब सहित देशी मदिरा, प्लेन ,बीयर , अग्रेजी शराब की कुल किमत 3 लाख 75 हजार बताई जा रही आबकारी अधिकारी का कहना है जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़
बाइट- जगदीश राठी, आबकारी अधिकारी