logo
add image

#Mandsour/#उपचार में महिला की मौत, स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही बरतने का आरोप,परिजनों ने किया हंगामा

#Mandsour/#उपचार में महिला की मौत, स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही बरतने का आरोप,परिजनों ने किया हंगामा...

शामगढ़//मंदसोर जिले के शामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर सुबह के करीब एक महिला सुगनबाई के सीने में दर्द होने के कारण उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर इलाज के लिए लाया गया था महिला के दर्द को देखते हुवे परिजनों को ई सी जी करने की बात कही गई ई सी जी को लेकर समय पर ईलाज नही होने के कारण परिजनो ने आरोप लगाया की अचानक दर्द से ईलाज नही होने पर उस महिला की मौत हो जाने की बात कही जिसे देख परिजनों ने समय पर ईलाज न करने की बात को लेकर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया हंगामा को शांत करने के लिए गांव की ही सरपंच रणजीत सिंह ने आकर हंगामा कर रहै परिजनो को समझाया उसके बाद हंगामा समाप्त हुआ मृतक महिला शामगढ के पास गुराडिया माता गांव की थी महिला का शव परिजनो को सौपा

बाईट
1
डॉंक्टर - राकेश पाटीदार शामगढ
2
जाँच अधिकारी - गिरजा शंकर शर्मा

Top