#Mandsour/#पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ का किया #पुतला दहन,#नारेबाजी कर #कमलनाथ पर लगाए गंभीर आरोप...
शामगढ//मंदसोर जिले के कई क्षेत्रों में तहसील स्तर पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पुतला दहन कर नारे बाजी की गई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाए गए कि केंद्र में कमलनाथ जब वाणिज्य कर मंत्री थे तब उनके द्वारा चाईना का फायदा पहुचाने के लिये चाईना से हाथ मिलाकर 10% से लगाकर 200% उत्पादो पर कर लगाया गया जिसके कारण भारत के कुटीर उधोग बंद हो गये थे इसका लाभ चाईना को मिल रहा था बीजेपी ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुवे कहा की उस समय कांग्रेस के पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वाणिज्यकर मंत्री के पद पर रहकर चाईना को कांग्रेस सरकार में काफी लाभ पहुचाया है भाजपा ने आरोप लगाते हुवे कमलनाथ एंव राहुल गांधी को देश का गद्दार बताते हुवे नगर के चौराहे पर कमलनाथ का पुतला जलाते हुवे नारेबाजी की
बाईट
1 मण्डल अध्यक्ष - बलवंतसिंह पँवार
संवाददाता विजय रेटूदिया