logo
add image

#Ratlam/#मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम द्वारा,चीन सीमा पर शहीद हुवे देश के वीर जवानों को दी श्रधांजलि

#Ratlam/#मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम द्वारा,चीन सीमा पर शहीद हुवे देश के वीर जवानों को दी श्रधांजलि...

एंकर-

,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सय्यद अमजद अली ,व रतलाम जिला संयोजक इलियास एहमद कुरेशी,के नेतृत्व में रतलाम जिले के मंच के कार्यकर्ताओं ने
रतलाम में छोटू बादशाह के आस्ताने मुबारक पर देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की व शपथ ली कि चीन के द्वारा बनाए गए किसी भी उत्पादन का मंच के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता कोई भी उपयोग नही करेगा ,सामूहिक रूप से चीन के उत्पादों का बहिष्कार किया, व मंच द्वारा दरगाह परिसर में प्रत्येक शहीद सिपाही के नाम का एक पौधा लगाकर प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा उसकी देख रेख का ज़िम्मा भी लिया गया,इस अनोखे अंदाज के व्रक्षारोपन किया तत्पश्चात मुस्लिम रास्ट्रीयमन्च द्वारा देश ओर दुनिया मे अमनो अमान हो और कोरोना से निजात मीले इसके लिए दरगाह पर चादर पेश कर दुवाए की ,

बाईट-सय्यद अमजद अली, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

बाईट- हाजी इलियास एहमद कुरेशी जिला संयोजक ,मुस्लिम रास्ट्रीयमन्च रतलाम जिला,

रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़


Top