logo
add image

#Mandsour/#कोरोना ग्राफ नहीं थम रहा ,दो नए पाँजिटिव,आंकड़ा पहुंचा 115 अब तक 92 स्वस्थ होकर घर पहुंचे

मंदसौर में कोरोना का ग्राफ ने गति पकड़ ली है। रविवार को तीन पॉजेटिव आने के बाद आज सोमवार को मंदसौर की लेब से आई रिपोर्ट में दो नए पॉजेटिव आए है। इसमें नई आबादी के 45 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है वहीं राम मोहल्ले के पॉजेटिव व्यक्ति की पत्नी भी पॉजेटिव आई है। राम मोहल्ले का पूरा परिवार अब पॉजेटिव हो चुका है पहले व्यक्ति, फिर उसकी मॉं, रविवार को आई रिपोर्ट में उसके पुत्र-पुत्री और आज आई रिपोर्ट में पत्नी ।
सीएमएचओ डॉ.अधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि आज मंदसौर लेब पर 80 कोरोना सेम्पल की जांच की गई जिसमें 78 नेगेटिव आए तथा दो पॉजेटिव आये है।
इसके साथ ही अब मंदसौर जिले का कोरोना आंकड़ा बढ़कर 115 हो गया है जिसमें 92 ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है, 9 की मोत हो चुकी है और आज के मिलाकर 14 एक्टिव केस है कोरोना अपडेट से जुड़े रहने के लिए बने रहिए हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज इंडिया

Top